इंसाफ फायनेंस बैंक ने बांटे जरूरत मंद लोगो को राशन एवं राहत सामग्री

आमला : इंसाफ फाइनेंस बैंक के डायरेक्टर के पाल थामस के निर्देशानुसार अमला के गोरखनाथ ,जमबड,रानिडोंग्री, टांडा, में जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री, मास्क, सेनिटाइजर का वितरण किया गया । कोरोना काल में इस विषम समय में देश में धीरे-धीरे हालत सामान हो रहे हैं, किंतु कुछ परिवार कुछ ऐसे भी हैं जिनकी रोजी-रोटी अभी चालू भी नहीं हुई है, एवं रोजगार के कोई अन्य साधन भी उपलब्ध नहीं है । इंसाफ बैंक लगातार इन प्रकार के जरूरतमंदों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार खड़ा है, और इसी श्रंखला में इंसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक अमला एवं ईसफ कोऑपरेटिव द्वारा आज राशन 80 परिवार को वितरण किया गया । इंसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के शाखा प्रबंधक शिवराज पटेल , यूनिट मैनेजर अचिन चौधरी , असिस्टेंट यूनिट मैनेजर योगेश जायसवाल , अमन परमार, मनीष राठौर, अभिषेक यादव,प्रीति जावलकर,कंचन कनेरे,मुकेश देशमुख,अरुण वाट्टी आदि ने। इस प्रकार के कार्य कर जरूरतमंद लोगों को इसी प्रकार की मदद पहुंचाई जा रही है । लोगों को जागरूक रहने की समझाइश भी दी जा रही है कि बार-बार सेनेटरी से हाथ धोया जाए तथा बाहर निकलते समय चेहरे पर मास्क लगाकर ही बाहर निकले।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129