मटकुली में एक युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या पुलिस जांच में जुटी
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ जिले के अंतर्गत आने वाली तहसील पिपरिया के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र ग्राम पंचायत मटकुली में समर बगीचा के पास एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है ।
स्टेशन थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मटकुली चौकी के अंतर्गत एक युवक द्वारा फांसी लगाने की घटना प्रकाश में आई है मौका स्थल पहुंच पंचनामा तैयार किया जा रहा है मृतक का नाम अनु पिता राजा कहार है युवक के फांसी लगाने का कारण अभी अज्ञात है मामले में मर्ग कायमी की जाकर शव को शासकीय अस्पताल पिपरिया पहुंचाया जा रहा है आगे डाक्टरी जांच के बात ही कुछ कहा जा सकता है ।