चलते चलते अचानक गिरा युवक, हुई मौत
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ गुरुवार को एक दुखद घटना प्रकाश में आई है शाम करीब 4 बजे जबलपुर निवासी 35 वर्षीय युवक अचानक चक्कर खाकर सड़क पर गिर गया जिसे तुरंत स्थानीय लोगो की मदद से शासकीय अस्पताल पिपरिया लाया गया मगर डॉक्टर ने जांच के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया ।
डॉक्टर विभा गोस्वामी के अनुसार युवक को अचेत हालत में अस्पताल लाया गया था जिसकी जांच किए जाने पर शरीर में कोई हलचल होना नही पाया गया युवक की सांसे लौटने काफी कोशिश भी की गई मगर निराशा मिली युवक ने कोई नशीली चीज का सेवन किया था जिसे उल्टी होना ओर इसके बाद बेहोश होगा बताया गया है, उक्त मामले में पुलिस को सूचना दे दी गई है शुक्रवार को शव का पोस्ट मार्टम किया जाना है ।