रेलवे स्टेशन के मुसाफिर खाने में मिली अज्ञात बुजुर्ग की लाश
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ जीआरपी चौकी पिपरिया से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार गुरुवार देर रात एक अज्ञात बुजुर्ग का मृत शरीर स्टेशन परिसर में बने मुसाफिर खाने में पाई गई ।
जीआरपी चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक योगेश पचौरी ने बताया की घटना की जानकारी लगते ही तुरंत मौका स्थल पहुंच शव को शासकीय अस्पताल मर्चुरी भवन पहुंचाया है अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है मृतक की उम्र करीबन 60 वर्ष बताई जा रही है मृत्यु का मेमो उप स्टेशन प्रबंधक पश्चिम मध्य रेल पिपरिया में मर्ग क्रमांक 02/24 धारा 174 जा. फौ. कायम कर जांच में ले लिया गया है, अज्ञात मृतक के संबंध में अगर कोई सूचना मिलती है तो पिपरिया जीआरपी चौकी को सूचित कर सकते है ।