संत गाडगे महाराज जयंती पर सामाजिक बंधुओ ने की आमसभा
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ रजक समाज के संत श्री गाडगे महाराज जयंती पर पिपरिया में सामाजिक बंधुओ ने मिलकर इसे उत्साह पूर्वक मनाया ।
समाजसेवी अरुण बाथरे ने जानकारी देते हुए बताया की नगर के न्यू गल्ला मंडी में रजक समाज द्वारा आयोजित संत गाडगे महाराज जी के जयंती कार्यक्रम में नगर संगठन के रजक समाज के संरक्षक मंडल हरी बाबू बाथरे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की नर्मदा प्रसाद बाथरे, बाबूलाल बाथरे, फूल सिंह रजक, अशोक महोबा, नर्मदापुरम के संभाग के अध्यक्ष कैलाश बाथरे तथा नगर अध्यक्ष दीपक बाथरे, विजय सिंह बाथरे, कामता प्रसाद भारके सह सचिव आशीष बाथरे, गरीब दास बाथरे, नरेश बाथरे, जीतेश बाथरे, रोहित बाथरे सहित पिपरिया के सभी सामाजिक बंधुओ ने संत गाडगे जी की जयंती को धूमधाम से मनाया ।
कार्यक्रम मे अनायास पधारे समाजसेवी पप्पू नानकानी ने समाज को सहयोग की बात कही ।
समाज के सभी सदस्यों ने निर्णय लिया कि दिनांक 07 अप्रेल 2024 को न्यू गल्ला मंडी पिपरिया में पुनः समाज की बैठक आयोजित की जाएगी जिसमे समाज उत्थान के लिए विशेष निर्णय लिए जायेगे ।