950 किलोग्राम महुआ लहान बरामद 103800 कीमत की शराब जप्त
तीन आरोपी गिरफ्तार
नर्मदापुरम // अवैध शराब के निर्माण विक्रय और परिवहन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है कलेक्टर सोनिया मीणा, जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में उड़न दस्ता प्रभारी एनपी सिंह प्रभारी उप निरीक्षक आरएस राठौर के नेतृत्व में आज बांद्रा बांध नदी के किनारे 950 किलोग्राम महुआ लहान भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए एवं 10 लीटर हाथ भट्टी शराब बरामद हुई मुखबिर ने सूचना दी मोहल्ला में सीकरी कर मोहल्ले में रिहायशी मकान में अवैध शराब का विग्रह हो रहा है मुखबीर की सूची सूचना पर विश्वास कर दो मकान की तलाशी ली अवैध हाथ भट्टी मदिरा बरामद होने से दो आरोपी को गिरफ्तार किया वहीं आदर्श नगर के रिहायशी मकान में दो पेटी देसी सदा प्लेन मदिरा बरामद हुई आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया वहीं रेल पटरी के किनारे 10 लीटर बरामद हुई हाथ भट्टी मदिरा बरामद हुई चार प्रकरण कायम कर विवेचना में लिए प्रभारी उप निरीक्षक आर एस राठौड़ ने बताया सामग्री की कीमत लगभग 103800 के लगभग है जिला आबकारी अधिकारी श्री अरविंद सागर ने बताया इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी कार्रवाई में विकास लोखंडे आरक्षक प्रधान आरक्षक रामदत्त शर्मा नगर सैनिक राकेश चोरे महिला आरक्षक भावना यादव का विशेष योगदान रहा।