बीकानेर की दो दुकानों पर मिला सड़ा हुआ मावा बनाया
खाद्य विभाग ने मिठाई दुकानों पर की जांच
सोहागपुर// रीतेश साहू// मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं जिसके चलते जिला दंडाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को 24 फरवरी 2024 को तहसील सोहागपुर में एस.डी.एम. बृजेन्द्र रावत के निर्देशन में नायब तहसीलदार कार्यपालिक दण्डापधिकारी अंजू लोधी के साथ संयुक्त् दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी जितेन्द्र सिंह राणा एवं नापतौल निरीक्षक सुश्री रीना शर्मा एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी विनय सैनी एवं नागेश निवारिया पटवारी सोहागपुर एवं अन्य की उपस्थिति में विभिन्नर मिठाई की दुकानों एवं खाद्य परिसरों का निरीक्षण किया गया जिसमें न्यू् बीकानेर मिष्ठािन्न भंडार सोहागपुर में साफ सफाई संबंधी अनियमिततायें पाई गयीं जिसके तारतम्यम में छेना, रसगुल्लान, मावा पेड़ा, लड्डू के नमूने खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा लिये गये साथ ही विभिन्ने खाद्य सामग्री फ्रूटी कोल्ड ड्रिंक्सु बिस्किट रतलामी सेव के उपभोग की तिथि समाप्त हो गयी थी इसलिये इनका विनष्टिकरण करवाया गया, साथ ही अग्रिम आदेश तक संबंधित का खाद्य पंजीयन निलंबित किया गया।



साथ ही उक्त परिसर से कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी विनय सेनी के द्वारा दो गैस सिलेंडर जप्त किये, इसके बाद श्री बीकानेर मिष्ठामन्नं भंडार के गोदाम एवं दुकान की जांच की गई जिसमें एक गैस सिलेंडर जप्त् किया और नापतौल तौल कांटे का सत्यापन प्रमाणपत्र संस्थान पर नहीं पाया गया। कुछ खाद्य सामग्री जो कि खराब परिस्थिति में रखी हुई थी इनका विनष्टिकरण कराया गया। साथ ही मिठाई विनिर्माण स्थल (गोदाम) का खाद्य पंजीयन नहीं पाया गया। संयुक्त दल ने विधिवत कार्रवाई करते हुए पंचनामा बनाया जिसे प्रकरण बनाकर सक्षम न्यायालय में प्रस्तु्त किया जायेगा, साथ ही यहां से पेड़ा, मिल्क केक, मावा मीठा का नमूना लिया गया है।उनकी भी जांच की जा रही है।
– इनका कहना है
जिला अधिकारी के आदेश पर मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत नगर की कई दुकानों की जांच की गई जिसमें एक्सपायरी डेट की सामग्री, खराब मावा, गोदाम में गंदगी आदि पाया गया, खराब सामग्री एवं एक्सपायरी सामग्री के सैंपल लेकर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
विजेंद्र रावत एसडीएम सोहागपुर