संत रविदास जयंती पर दी श्रद्धांजलि, व्यक्तित्व पर डाला प्रकाश
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ महान संत रविदास जयंती पर इतवारा बाजार हनुमान मंदिर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन पर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया कार्यक्रम से पूर्व संत महाराज जी के चयाचित्र पर पुष्प माला अर्पित की गई, इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अतिथि के रूप में आए जिला सतर्कता दिशा निगरानी समिति सदस्य अरविंद राय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संत रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डाला, कार्यक्रम का संचालन कार्यालय मंत्री निश्चय जायसवाल ने किया, इस कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोपालदास दुदानी, नगर मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर ने भी संबोधन दिया ।
इस दौरान मनोज पाल, विवेक, मेराज खान, शिवकुमार स्थापक, किशन कहार, देवेंद्र मालवीय, सलीम खान मंसूरी, छोटू खान, शक्ति मालवीय, त्रिलोक सिंह राठौर आदि उपस्थित रहें ।
कार्यक्रम के अंत में आभार पारस मालवीय ने व्यक्त किया ।