रवीश बोहरे हुए खेल गौरव सम्मान से सम्मानित
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ नर्मदापुरम जिले में आयोजित संभागीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता नर्मदा श्री -2024 में जिले की खेल जगत से जुड़ी प्रतिभाओं को “खेल गौरव सम्मान” से सम्मानित किया गया जिसमें पुलिस विभाग में पदस्थ प्रधान आरक्षक रवीश बोहरे को 5th नेशनल मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप तेलंगाना मे गोल्ड मेडल जीत कर मध्य प्रदेश एवं जिला नर्मदापुरम का नाम रोशन करने पर अवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप पूर्व अध्यक्ष खादी एवं ग्रामोद्योग जितेन्द्र लिटोरिया, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नर्मदापुरम अखिलेश खंडेलवाल आदि उपस्थित रहे ।