
चिंट फंड कंपनियों के फ्राड से परेशान है तो पढ़े पूरी खबर एसडीओपी मंगलवारा थाने में सुनेंगे
पिपरिया,बनखेड़ी और पचमढ़ी थाना प्रभारी रहेंगे मौजूद,आप धोखाधडी के शिकार है तो तथ्यो सहित दर्ज कराए शिकायत
पिपरिया।
चिटफंड कंपनियों ने आपके साथ कोई फ्राड किया है आर्थिक धोखाधड़ी की है तो आवेदन के साथ शनिवार कार्यालयीन समय में मंगलवारा थाना एसडीओपी कार्यालय पहुंच अपनी शिकायत दर्ज कराए। एसडीओपी शिवेंदू जोशी ने शिकायत निवारण के लिए शनिवार को कार्यालय में शिविर का आयोजन किया है। एसडीओपी ने बताया कि चिटफंड कंपनियों से किसी भी नागरिक को कोई शिकायत है धोखाधड़ी,अनियमितता का शिकार हुए है तो पूर्ण तथ्यो दस्तावेजों के साथ अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। इसके अलावा भी किसी कंपनी के नाम पर कोई आर्थिक धोखाधड़ी की गई हो तो उससे भी अवगत करा सकते है। एसडीओपी ने बताया कि मंगलवारा,स्टेशन रोड थाना, बनखेड़ी, पचमढ़ी थाना प्रभारी शिविर मे मौजूद रहेंगे।