रोड से परेशान ग्रामवासी जनसुनवाई में पहुंचे कलेक्टर ऑफिस
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया तहसील के ग्राम बीजनवाड़ा ग्रामवासियों ने नर्मदापुरम कलेक्टर ऑफिस पहुंच कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा को आवेदन दिया ।
ग्रामवासियों ने बताया कि हमारे बार्ड की रोड कच्ची है जिससे आने जाने में असुविधा होती है बारिश में बच्चों के स्कूल जाते समय ऑटो पलटने का डर लगा रहता है बारिश का पानी घरों में भरा जाता है पूरे बार्ड में पानी लगभग 6 माह तक भरा रहता है जिससे अनेक बीमारिया फेलती है, विगत 2 वर्षों से रोड बनवाने के लिए प्रशासन एवं ग्राम पंचायत से निवेदन कर रहे है लेकिन आज तक सुनवाई नहीं हुई, रोड बनबाने की शिकायत जन सुनवाई पिपरिया तहसील, सीएम हेल्प लाइन, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसीलदार एवं एसडीएम पिपरिया से निरंतर की है लेकिन आज तक किसी ने भी समस्या का हल नहीं किया, वही जनपद पंचायत पिपरिया में पदस्थ AE राजेंद्र गहरवार पास करने के लिए अपने हस्ताक्षर नहीं कर रहे है, वही आवेदन के साथ ग्रामवासियों ने ग्राम पंचायत की एनओसी भी कलेक्टर को सौंपी ।
आवेदन देते समय बबीता दुबे, रानू तिवारी, प्रभा कोरी, वर्षा शर्मा, जय सिंह ठाकुर, बंटी गोहिया, आदर्श दुबे, ओम दुबे, आलोक तिवारी, ऋषि शुक्ला मोजूद रहे ।