पुलिस ने अवैध देशी पिस्तौल रखने वाले के विरुद्ध की कार्यवाही
ढाबों पर संचालित हो रही शराब, जुआं सहित अनैतिक गतिविधिया
सोहागपुर// पुलिस द्वारा किसान ढाबे पर बड़ी कार्रवाई करते 8 जुआरी, अवैध शराब सहित एक देशी पिस्टल जप्त करने में सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने जानकारी देते हुए बताया पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशुतोष मिश्र के निर्देशन एवं एसडीओपी संजू चौहान के नेतृत्व मे जिले मे आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध हथियार रखकर घूमने वाले व्यक्तियो की धर-पकड़ के अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत मे सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति किसान ढाबा सेमरी हरचंद मे अवैध पिस्टल लिये बैठा है सूचना मिलने पर सोहागपुर पुलिस टीम द्वारा किसान ढाबा सेमरी हरचंद से थाना माखन नगर क्षेत्र के आदतन अपराधी आरोपी कृष्षकांत उर्फ भीम पटेल पिता मलखान सिंह पटैल जाति गुर्जर उम्र 31 साल निवासी ग्राम झालौन थाना माखन नगर को पकड़ा। जिसके कब्जे से एक लोहे जैसी धातू की देशी निर्मित पिस्टल व एक जिंदा कारतूस जप्त किया जिसकी कीमती 10000/- रुपये के लगभग है। आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय पेश किया गया।

आरोपी को पकड़ने में कार्य.प्र. आर. 645 मनोज कुमार सोनी, आरक्षक सुनील उमरिया, रोहित ठाकुर, रामकृष्ण राठौर, मोहसीन खान, गुरुप्रसाद पवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
ढाबों पर होती है अवैध शराब बिक्री और अनैतिक गतिविधियां —–
सोहागपुर विकासखंड के अंतर्गत रानी पिपरिया से लेकर गुरमखेड़ी पुलिया तक लगभग एक दर्जन ढाबा संचालित होते हैं जिनमें कई ढाबों पर शराब सहित अन्य अनैतिक गतिविधियां संचालित होती हैं कई ढाबे रात भर खुले रहते हैं जहां पर आसामाजिक तत्वों का डेरा भी लगा रहता है। पूर्व में भी ढाबों पर कई मारपीट सहित अन्य घटनाएं घटित हुई है थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि अब हम ढाबों सहित अन्य संदेही जगहो पर लगातार जांच करेंगे और सूचना मिलती है कुछ गलत पाया जाता है तो कठोर कार्यवाही करेंगे बरहाल पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है एक आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया हैं ।