पुलिस ने अवैध देशी पिस्तौल रखने वाले के विरुद्ध की कार्यवाही

ढाबों पर संचालित हो रही शराब, जुआं सहित अनैतिक गतिविधिया 

सोहागपुर// पुलिस द्वारा किसान ढाबे पर बड़ी कार्रवाई करते 8 जुआरी, अवैध शराब सहित एक देशी पिस्टल जप्त करने में सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने जानकारी देते हुए बताया पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशुतोष मिश्र के निर्देशन  एवं एसडीओपी संजू चौहान  के नेतृत्व मे जिले मे आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध हथियार रखकर घूमने वाले व्यक्तियो की धर-पकड़ के अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत मे सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति किसान ढाबा सेमरी हरचंद मे अवैध पिस्टल लिये बैठा है  सूचना मिलने पर सोहागपुर पुलिस टीम द्वारा किसान ढाबा सेमरी हरचंद से थाना माखन नगर क्षेत्र के आदतन अपराधी आरोपी कृष्षकांत उर्फ भीम पटेल पिता मलखान सिंह पटैल जाति गुर्जर उम्र 31 साल निवासी ग्राम झालौन थाना माखन नगर को पकड़ा। जिसके कब्जे से एक लोहे जैसी धातू की देशी निर्मित पिस्टल व एक जिंदा कारतूस जप्त किया जिसकी कीमती 10000/- रुपये के लगभग है। आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय पेश किया गया।
आरोपी के विरुद्ध थाना सोहागपुर एवं थाना माखन नगर मे विभिन्न धाराओ मे अपराध पंजीबद्ध है। वहीं पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के दौरान किसान ढाबा के पीछे से आरोपी प्रद्युम्न पिता दयाराम पटेल निवासी जमुनिया से लगभग 3 हजार रुपए की अंग्रेजी शराब जप्त की, इसके अलावा ढाबे के पीछे जुआ खेल रहे 8 आरोपियों, सोनू पिता विश्राम मेहरा, नरेश पिता बनवारी लाल पटेल, अभिषेक पिता राज मालवीय, आशीष, राहुल पिता धनराज पटेल निवासी सेमरी हरचंद, शोएब पिता सलीम खान, अभिषेक पिता महेंद्र पटेल निवासी झालौन थाना माखन नगर एवं सुनील से ताश के 52 पत्ते एवं नगदी 6950 रुपए भी जप्त किए गए हैं। थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने आगे जानकारी देते हुए बताएं कि आरोपी कृष्णकांत उर्फ भीम पिता मलखान पटेल आदतन अपराधी है जिसके ऊपर सोहागपुर एवं माखननगर पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज है।

 


आरोपी को पकड़ने में कार्य.प्र. आर. 645 मनोज कुमार सोनी, आरक्षक सुनील उमरिया, रोहित ठाकुर, रामकृष्ण राठौर, मोहसीन खान, गुरुप्रसाद पवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

ढाबों पर होती है अवैध शराब बिक्री और अनैतिक गतिविधियां —–
     सोहागपुर विकासखंड के अंतर्गत रानी पिपरिया से लेकर गुरमखेड़ी पुलिया तक लगभग एक दर्जन ढाबा संचालित होते हैं जिनमें कई ढाबों पर शराब सहित अन्य अनैतिक गतिविधियां संचालित होती हैं कई ढाबे रात भर खुले रहते हैं जहां पर आसामाजिक तत्वों का डेरा भी लगा रहता है। पूर्व में भी ढाबों पर कई मारपीट सहित अन्य घटनाएं घटित हुई है थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि अब हम ढाबों सहित अन्य संदेही जगहो पर लगातार जांच करेंगे और सूचना मिलती है कुछ गलत पाया जाता है तो कठोर कार्यवाही करेंगे बरहाल पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है एक आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया हैं ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129