पैसेंजर यात्री लोकल ट्रेन के स्टापेज लेकर आमलावासियों ने सांसद को दिया ज्ञापन
आमला_ कोरोनाकाल के पहले दौर में देशवासियों के हित मे सरकार द्वारा सभी यात्री रेलगाड़ियों को बन्द कर दिया गया था कालांतर में विभिन्न रेलगाड़ियां शुरू भी हुई, परन्तु पिछले 20 माह से पैसेंजर ट्रेन अभी भी बंद है, जिनमे आमला-छिंदवाड़ा पैसेंजर, आमला-नागपुर पैसेंजर, आमला-बैतूल शटल, नागपुर-इटारसी पैसेंजर शामिल है । आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के साथ-साथ बैतूल जिला कृषि प्रधान एवं छोटे व्यापारियों की अधिकता वाला भी है, ये सारे वर्ग पूरी तरह से पैसेंजर पर निर्भर थे इसके अलावा बड़ी ट्रेनों को स्टॉपेज छोटे स्टेशन पर न होने से ग्रामीण नागरिकों को अधिक पैसा खर्च कर बड़े शहर पहुँचकर ट्रेन पकड़ना पड़ रहा है, जिससे उन पर व्यर्थ का आर्थिक बोझ पड़ रहा है ।
ज्ञात हो कि अन्य जोन मे पेसेंजर ट्रेन का संचालन काफी समय पहले से शुरू हो चुका है, जबकि नागपुर, इटारसी भोपाल जाने के लिए पैसेंजर ट्रेन अब भी बंद है ।
मनोज कश्यप के साथ सांसद को आमला वासियों ने निवेदन करते हुआ कहा इन ट्रेनों को शुरू करने हेतू रेल मंत्रालय से जल्द प्रयास करें, ताकि गरीब और अप-डाउनर्स वर्ग को आर्थिक बोझ से राहत मिल सके ।