
ग्राम पारसडोह धनोरा अखंड 11 दिवसीय हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन।
– माडंवी से 5किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत धनोरामें 11 दिवसीय अखंड हनुमान चालीसा पाठ का आयोजान किया गया ग्रामीणों द्वारा 11 फरवरी से हनुमान चालीसा का पाठ प्रारंभ किया गया है ग्रामीणों द्वारा 11 दिन लगातार 24 घंटे तक बिना रुके हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा और इस हनुमान चालीसा पाठ करने के लिए धनोरा ही नहीं बल्कि आस पास क्षेत्र के भजन मंडली भी यहां पर हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए आयेगे हनुमान चालीसा का पाठ पंडित धनाराम मायवाड़ के सानिध्य में आयोजीत किया गया ग्रामीणों का कहना है कि 11 दिवसीय अखंड हनुमान चालीसा का पाठ इसलिए ग्राम में आयोजित किया जाता है ताकि ग्राम में सुख शांति और समृद्धि के लिए मनोकामनाएं की जाती है साथ ही हनुमान जी से यह भी मनोकामनाएं होती है धनोरा का हर किसान खुशहाल रहे और में कभी कोई विपदा ना आए इसी को लेकर दिवसीय अखंड हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है जिसमे पूरे गांव की माता बहने एवं समस्त ग्रामीणजनों ने अपना सहयोग प्रदान किया
जिला ब्यूरो ओकेश नाईक के साथ अंशुल देशमुख की रिपोर्ट