सीनियर मेंस इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच
नर्मदापुरम
नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित की जा रही सीनियर मेंस इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में नर्मदापुरम 288 रनों पर ऑल आउट हो गई। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव श्री अनुराग मिश्रा ने बताया कि फाइनल मैच में नर्मदापुरम टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया नर्मदापुरम टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अयान एस ने सर्वाधिक 70 रन ,विधान दुबे 54 ,रन सागर यादव 44 रन, देवांश यदुवंशी 36 रन , अथर्व महाजन 32 रन तथा आसदीप हाडा ने 30 रन का योगदान दिया। हरदा टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए अक्षत सिंह सोलंकी ने सर्वाधिक 23 ओवरों में 82 रन देकर 6 विकेट लिए, अमन राय ने 3 विकेट लिए। मैच के अवसर पर श्री सुब्बू अय्यर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया , इस अवसर पर श्री मनोहर बिल्थरिया, श्री सुनील कालोसिया,सुमित परदेसी, सहित अन्य लोग मौजूद थे। मैच में अंपायर की भूमिका श्री राजीव दुबे एवं श्री मनीष यादव निभा रहे हैं।