शोभापुर रानी पिपरिया के बीच दो बाइक आपस में टकराई तीन गंभीर
पिपरिया। शुक्रवार शाम रानी पिपरिया एवं शोभापुर के बीच ओवरटेक करना तीन युवकों को भरी पड़ गया प्राप्त जानकारी के अनुसार शोभापुर से पिपरिया आ रहे एक युवक की बाइक से नर्मदापुरम के दो युवकों की बाइक अचानक जा टकराई, टक्कर इतनी जोरदार थी की तीनों युवकों के पैर फैक्चर हो गए जिन्हे स्थानीय लोगो की मदद एवं आपातकालीन जननी सुरक्षा वाहन से तुरंत पिपरिया शासकीय अस्पताल लाया गया गया जहा प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रैफर किया गया है घायलों में गोपाल पिता गणेश उम्र 28 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती पिपरिया ललित पिता लोटन सिंह नर्मदापुरम अजय पिता सीताराम नर्मदापुरम गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है जिन्हे तुरंत प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्तपाल रैफर किया गया है।
ओर अधिक देंखे
नदी में मिली लाश https://youtu.be/1RvGXBDfwiA
तीन गंभीर बाइक हादसा https://youtu.be/aQSqJP7LDws