नर्मदापुरम ने बैतूल को पहली पारी की 132 बढ़त के आधार पर हराया
नर्मदापुरम
नर्मदा पुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशनके तत्वाधान में आयोजित की जा रही सिनियर मेंस इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगीता का तीसरा मैच नर्मदापुरम ने पारी की 132 रनों की बढ़त के आधार पर जीता।
नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव श्री अनुराग मिश्रा ने बताया कि, सीनियर मेंस इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे मैच में बैतूल टीम ने नर्मदापुरम टीम के 410 स्कोर के जवाब में बल्लेबाज़ी करते हुए 64 ओवर में 278 रन पर ऑल आउट हुई। बैतूल टीम की ओर से बल्लेबाज आयुष मानकर 82 रन, मनोज दहिकर 77 रन का योगदान दिया, बाकी कोई अन्य बल्लेबाज विशेष योगदान नहीं दे पाया। नर्मदापुरम जिले की टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए करण यादव 3 विकेट ,रित्विक दीवान 2 विकेट विधान दुबे 2 विकेट, राज मेहता ने 2 विकेट लिए। इस तरह नर्मदापुरम ने यह मैच पहली पारी की 132 रन की बढ़त के आधार पर हराया। मैन ऑफ द मैच अथर्व महाजन रहे। मैच में अंपायर की भूमिका श्री विशाल शर्मा वा पार्थ तोमर ने निभाई।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच नर्मदापुरम और हरदा के मध्य खेला जायेगा।