सीनियर मेंस अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता अथर्व महाजन का शतक
नर्मदापुरम
नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित की जा रही सीनियर मेंस इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरा मैच नर्मदपुरम और बैतूल के मध्य प्रारंभ हुआ। नर्मदपुरम ने प्रथम पारी में खेलते हुए 410 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया ।
नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव श्री अनुराग मिश्रा ने बताया कि, नर्मदपुरम जिले की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और टीम ने बल्लेबाज़ी करते हुए 84 ओवर में 10 विकेट खोकर 410 रन बना डाले। टीम की ओर से बल्लेबाज अथर्व महाजन ने 113 बाल पर 135 रन की शतकीय पारी खेली और राज मेहता 67 रन अयान एस ने 60 रन विधान दुबे 51 रन रित्विक दीवान 47 रन बनाए। बैतूल टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए आयुष मानकर ने 4 विकेट, हर्षित परसाई 3 विकेट ,पुलकित गिरी 2 विकेट, आदर्श दुबे ने 1 विकेट लिया ।मैच में अंपायर की भूमिका पार्थ तोमर और विशाल शर्मा निभा रहे है।