बजरंग दल द्वारा हनुमान चालीसा का 111 पाठ का आयोजन
पिपरिया। बजरंग दल पिपरिया जिला द्वारा कांग्रेस पार्टी एवं हिन्दू विरोधी तत्वों को सद्बुद्धि प्रदान करने श्री हनुमत शक्ति जागरण के उद्देश्य से आज पचमढ़ी रोड कुशवाहा कॉलोनी स्थित श्री रामरसिया शिव हनुमान मंदिर में श्री हनुमान चालीसा के 111 पाठ किए गए उक्त जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र भार्गव ने बताया कि 1980 में यूपी में आयोजित श्री राम रथ यात्रा को लेकर तत्कालीन यूपी सरकार ने श्री राम रथ यात्रा को सुरक्षा देने से इनकार कर दिया था तभी यूपी के 18 से 30 वर्ष के अनेक नौजवान शिक्षा से आगे आए और बजरंगबली का गठन कर उन्होंने श्री राम रथ यात्रा को सुरक्षा प्रदान की थी तत्कालीन देश व समाज की परिस्थिति को देख विश्व हिंदू परिषद ने भी महसूस किया कि देश को युवाओं के सशक्त संगठन की आवश्यकता है शायद काफी विचार-विमर्श पश्चात 8 अक्टूबर 1984 को अयोध्या स्थित श्री हनुमान गढ़ी के हनुमान जी महाराज एवं जन-जन के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आशीर्वाद से बजरंग दल की स्थापना हुई जिसके प्रथम राष्ट्रीय संयोजक तत्कालीन युवा हिंदू नेता प्रखर वक्ता श्री विनय कटियार को बनाया गया था अपने स्थापना काल से ही बजरंग दल अपने धेय वाक्य सेवा सुरक्षा संस्कार के अनुरूप देश में 52000 समितियों के साथ देश धर्म गोवंश कन्याओं सहित समाज की रक्षा के कार्य में लगा एक राष्ट्रवादी संगठन में विगत दिनों कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के अपने घोषणापत्र में बजरंग दल की तुलना p.s.i. जैसे आतंकवादी संगठन से करते हुए अपने घोषणा पत्र में लिखा है कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने पर बजरंग दल पर बैन लगाया जावेगा यहां कांग्रेस के हिंदू विरोधी स्वभाव वकार पांडे का नया उदाहरण है जुड़ते सपा कांग्रेस नीत केंद्र सरकार ने श्री रामसेतु को तोड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देते हुए कहा था कि श्री राम एक काल्पनिक पात्र हैं श्रीरामचरितमानस काल्पनिक महाकाव्य है और रामसेतु एक प्राकृतिक संरचना है एक वर्ग विशेष की वोट पाने के लिए कांग्रेसियों से सनातन समाज को नीचा दिखाते आई है सर्वविदित है कि कि fi1 आतंकवादी व बजरंग दल एक राष्ट्रवादी संगठन है ज्ञात हो कि पीएफआई को एनआईए ने देश के लिए खतरा बताया है जबकि बजरंग दल के लिए किसी एजेंसी ने आज तक ऐसी कोई बात नहीं कही बजरंग दल जहां राष्ट्र गोवंश सनातन धर्म कन्या रक्षा की भूमिका निभाता है वहीं पीएफआई देश सनातन धर्म विरोधी घटनाओं में लिप्त होने के साथी मुस्लिम युवाओं को बरगला कर घातक हथियारों की ट्रेनिंग देता है जबकि बजरंग दल आत्म रक्षा देश और धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र उठाने की बात करता है पीएफआई कट्टर इस्लामिक संगठन उस पर 27 राजनीतिक हत्याओं लव जेहाद धर्मांतरण कराने देश विरोधी एजेंडा चलाने के आरोप है जबकि बजरंग दल धर्मांतरण लव जेहाद रोकने का कार्य करता है कांग्रेश ने कर्नाटक चुनाव जीतने के लिए कि ऐसे बजरंग दल की तुलना कर और चुनाव जीतने पर बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कर अपने स्वभाव के अनुसार मुस्लिमों के लिए आतंकवाद आतंकवादी संगठन को प्रोत्साहित किया है वहीं सनातन धर्म की रक्षा करने वाले बजरंग दल को अपमानित करते हुए सनातनी हिंदुओं का भी अपमान किया है कांग्रेस को सद्गति प्रदान करने आज बजरंग दल जिला पिपरिया द्वारा श्री हनुमत शक्ति जागरण का आवाहन करते हुए स्थानीय पचमढ़ी रोड कुशवाहा कॉलोनी स्थित श्री रामरसिया, शिव हनुमान मंदिर में सवा सौ हनुमान चालीसा के पाठ किए गए। कार्यक्रम में विभाग संयोजक श्री कांत पटेल, जिला मंत्री शेर सिंह रघुवंशी, जिला संयोजक विशाल राठौर, जिला समिति के सर्वश्री आशीष राय, शिवकुमार पचोरी, लक्ष्मण मालवीय, कैलाश बाथरे, समाजसेवी शिवकुमार पटेल, जिला संयोजक विशाल राठौर, हिमांशु शर्मा, पिपरिया ग्रामीण के छतर सिंह कुशवाहा, मुन्ना भैया पुरबिया, विशाल मेहरा, विनीत भार्गव, सोनू भाई, राजकुमार कुशवाहा, मुकेश रघुवंशी, नगर संयोजक पंकज मेहरा, कलीराम रघुवंशी, दिव्यांश पटेल, हल्के रघुवंशी सहित अन्य साथी व पुष्पेन्द्र भार्गव उपस्थित थे। हनुमान चालीसा पाठ के पश्चात उपस्थित जनों ने श्री हनुमान जी महाराज से सनातन समाज, धर्म व संस्कृति का विरोध करने वाली कांग्रेस एवं अन्य विरोधी तत्वों को सद्बुद्धि प्रदान करने की प्रार्थना की। महाआरती, प्रसाद वितरण पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।