बैतूल हरदा संसदीय क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उईके के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल आमला ने अस्पताल में फल वितरण कर उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने कि की कामना
आमला_ बैतूल हरदा सांसद एवं गृह मंत्रालय राजभाषा समिति सदस्य एवं रक्षा मंत्रालय की समिति के सदस्य दुर्गादास उईके के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल आमला द्वारा शासकीय अस्पताल आमला मे इलाजरत मरीजों को बिस्किट फल इत्यादि वितरित किए ।
भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि रामकिशोर देशमुख ने कहां की सरल स्वभाव के धनी आमला विधानसभा समेत संपूर्ण संसदीय क्षेत्र के विभिन्न विषयों को देश की सबसे बड़ी पंचायत में प्रखरता से रखने वाले सांसद दुर्गादास उईके के जन्मदिवस पर हम सभी उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना करते हैं ।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढेकर, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख, भाजपा वरिष्ठ नेता चिरोजी पटेल, महामंत्री राजेश पंडोले, राकेश धामोडे, भोला वर्मा, गोपेंद्र सिंह, शिवपाल उबनारे, हरि यादव, दिनेश राठौर, अनु यादव, गणेश यादव, गोपाल खातारे, राजेश ढोलेकर, मनोज कश्यप, लक्ष्मण चौकीकर, नितिन खातरकर, निलेश राठोर, सदाराम झारबडे, संदीप देवडे, सुमित महतकर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।