हरदा में फटाका फैक्ट्री में हुए धमाके के बाद नर्मदापुरम जिला कलेक्टर सोनिया मीणा ने अधिकारियों को दिए निर्देश
जिला नर्मदापुरम
Breaking news narmadapuram
हरदा में फटाका फैक्ट्री में हुए धमाके के बाद नर्मदापुरम जिला कलेक्टर सोनिया मीणा ने अधिकारियों को दिए निर्देश
हरदा के पटाखा फैक्ट्री में हुई भीषण दुर्घटना के लिए कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार तत्काल तीन एंबुलेंस और 6 फायर ब्रिगेड हरदा के लिए रवाना की जा चुकी।रेस्कू हेतु 01 pc,01 HI और 19 एसडीआरएफ जवानों को आपदा सामग्री – फायर ऐक्सीम्यूसर,फायर एंट्री शूट,सर्च लाइट, स्ट्रेचर,हेलमेट,ब्रीथिंग अप्रेटस सेट आदि राहत सामग्री सहित ट्रेवलर बस mp 02 AV 6663 और mp 02 AV 8014 रेस्कू वाहन सहित रवाना किए गए है ।