ध्वनि विस्तारक यंत्रों और खुले में मांस मछली विक्रय के विरुद्ध नियमानुसार सतत कार्यवाही की जाएं : कलेक्टर सुश्री मीना

जिला नर्मदापुरम

*ध्वनि विस्तारक यंत्रों और खुले में मांस मछली विक्रय के विरुद्ध नियमानुसार सतत कार्यवाही की जाएं : कलेक्टर सुश्री मीना*

*बोर्ड परीक्षाओं का सुचारु संचालन किया जाए, परीक्षा केंद्रो की सतत निगरानी करें*

 

*शासन के दिशा निर्देशों का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाएं*

 

*किसानों को भुगतान में अनावश्यक देरी न हो*

 

*राजस्व महाअभियान में दर्ज प्रकरणों का तेजी से निराकरण कराएं*

 

नर्मदापुरम/05 फरवरी, 2024/ सभी अधिकारी शासन के दिशा निर्देशों का प्रभावी क्रियान्वयन कराएं। फील्ड विजिट कर योजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति देखें। कमियां पाएं जाने पर उनमें सुधार करें, अच्छे कार्यों का व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जाए। यह निर्देश कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित समयसीमा की बैठक में दिए। समयसीमा बैठक में राजस्व महाअभियान की समीक्षा कर कलेक्टर सुश्री मीना ने दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश सभी तहसीलदारों को दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व महाअभियान में कम प्रगति वाले पटवारी, राजस्व निरीक्षक एवं अन्य संबंधितों की प्रतिदिन समीक्षा की जाएं। उन्होंने स्वामित्व योजना में तहसील इटारसी और डोलरिया को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया की स्वामित्व योजना में ड्यूटी लगाकर आरओआर एंट्री शीघ्र पूर्ण कराई जाए।

बोर्ड परिक्षाओं के संचालन के संबंध में कलेक्टर सुश्री मीना ने बैठक में विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि गठित उड़नदस्ता दल परीक्षा केंद्रो का सतत निरीक्षण करें। सभी एसडीएम और तहसीलदार द्वारा भी अपने क्षेत्र में परीक्षा केंद्रो का निरीक्षण किया जाए। विशेषकर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रो का निरीक्षण करें। साथ ही सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में बीईओ के साथ परीक्षा संचालन के संबंध में निरंतर समीक्षा कर बोर्ड परीक्षाओं का सुचारु और सुव्यवस्थित ढंग से संचालन किया जाए।

कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग और खुले में मांस मछली विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही की भी जानकारी ली। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि शासन के निर्देशानुसार ध्वनि विस्तारक यंत्रों और खुले में मांस मछली विक्रय के विरुद्ध सतत कार्यवाही की जाए। बार बार समझाइश के बावजूद भी अगर नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। इस संबंध में प्राप्त शिकायतों को भी त्वरित संज्ञान में लेकर कार्यवाही की जाएं।

कलेक्टर सुश्री मीना ने बैठक में आगामी रबी उपार्जन की समीक्षा कर सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र में खंड स्तरीय उपार्जन समिति की बैठक कर गेंहू खरीदी की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के पंजीयन के लिए संलग्न स्टाफ को प्रशिक्षण भी दिया जाए। उन्होंने धान खरीदी के संबंध में किसानों के फेल हुए भुगतान पर शीघ्र किसानों से समन्वय कर उनके सफल भुगतान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को भुगतान में अनावश्यक देरी न हो।

बैठक में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की विभागवार समीक्षा की गई। उन्होंने तहसीलदार माखननगर, सिवनीमालवा और पिपरिया को भी विशेष फोकस कर लंबित शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता से व्यक्तिगत चर्चा करें, कार्ययोजना बनाकर शिकायतों का निराकरण कराएं। उन्होंने रेवेन्यू विभाग को अच्छा प्रदर्शन कर ग्रेडिंग में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रसूति सहायता और जिला अस्पताल अंतर्गत प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिए निर्देशित किया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, नगर पालिका , महिला एवं बाल विकास, संस्थागत वित्त, श्रम इत्यादि विभागों को शिकायतों के निराकरण निर्देश दिए गए। उन्होंने 50 दिवस से अधिक की शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करने के भी निर्देश सभी विभागों को दिए।

बैठक में जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों विभागवार समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को समयसीमा में आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक अंतर्विभागीय समन्वय के बिंदुओं पर भी समीक्षा की गई। जिसमें मीनाक्षी चौक में चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए एमपीआरडीसी को नगरपालिका को एनओसी दिए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री एसएस रावत, अपर कलेक्टर श्री देवेंद्र कुमार सिंह सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहें।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129