बेलबाग थाना पुलिस ने जांच के दौरान हवाला के 43 लाख रूपये किए जब्त

राजेंद्र पटेल विशेष संवादाता

 

जबलपुर। थाना बेलबाग पुलिस ने चैकिंग गस्त के दौरान एक शख्स से हवाला के 43 लाख रुपए जब्त किए है थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की जिला पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के आदेश पर प्रतिदिन स्थान एवं समय बदल-बदल कर जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारियों को संदिग्धों की चैकिंग के सम्बंध में आदेशि किया गया है।

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती पंकज मिश्रा के मार्गनिर्देशन में थाना क्षेत्र अंतर्गत गलगला चौराहे पर चैकिंग लगायी गयी थी । दौरान चैकिंग के एक व्यक्ति गलगला चौराहे पर ब्राउन कलर का पिट्ठू बैंग टांगे हुये जाता दिखा जो पुलिस की चैकिंग को देखकर तेजी से जाने लगा, संदिग्ध प्रतीत होने पर रोका गया, एवं पूछताछ की गयी तो घबराने लगा, पिट्ठू बैग की तलाशी ली गयी तो बैंग के अंदर नोटों की गड्डियॉ भरी हुई मिली, जिसे थाने लाया गया एवं नाम पता पूछा गया तो अपना नाम पियूष पटेल पिता प्रहलाद भाई पटेल निवासी ग्राम इजपुरा तहसील महसाना, जिला महसाना गुजरात बताते हुये एल.आई.सी के पास किराये के मकान में रहना बताया, बैग में रखे रूपयों की गिनती की गयी तो बैंग में 43 लाख रूपये रखे होना पाये गये। जिसके सम्बंध में पूछताछ की गयी तो उक्त रूपये हवाला का होना बताया। 102 जा.फौ. में उक्त रूपये जप्त करते हुये इन्कमटैक्स के अधिकारियों को सूचित करते हुये अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रकरण इन्कमटैक्स के सुपुर्द किया गया है।

उक्त कार्रवाई के दौरान उप निरीक्षक विजय धुर्वे, प्रधान आरक्षक अब्दुल सलीम, आरक्षक मिथलेश, प्रमोद, राजन की सराहनीय भूमिका रही।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129