पुलिस की बड़ी कार्रवाई प्रसिद्ध जुआ फड़ नांदनेर में दबिश देकर करीबन 1 लाख नगदी सहित 7 जुआड़ी को पकड़ा

राजेंद्र पटेल विशेष संवादाता ।

 

भोपाल । दो जिलों की सीमा पर वर्षो से संचालित नामी जुआ फड़ नांदनेर में सीहोर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 जुआड़ी को 95 हजार 800 रुपए जब्त कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। शाहगंज थाना प्रभारी पंकज बाड़ेकर ने जानकारी देते हुए बताया की जिला सीहोर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने जिला सीहोर में अवैध शराब,जुआ,सट्टा माफियाओं के विरुध्द कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए है।

इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी बुदनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में हमने एक विशेष टीम का गठन किया एवं मुखबिर की सूचना मिली की ग्राम नांदनेर-ठीकरी के बीच एक खेत में बने मकान के पीछे कुछ लोगो को तास के पत्तो पर रुपये पैसो का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है।

मुखबिर सूचना पर गठित टीम के साथ रवाना होकर ग्राम नांदनेर-ठीकरी के बीच एक खेत में बने मकान के पास पहुँचे । योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर 07 व्यक्तियो को पकडा गया । उपरोक्त आरोपीगणों के कब्जे से ताश पत्ते व नगदी 95800 रुपये जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।

पकड़े गए जुआडियों में संतोष पिता रामाधार राजपूत उम्र 46 साल निवासी सर्राकेसाली थाना बाबई जिला नर्मदापुरम, रघुराज पिता दयाप्रसाद यादव उम्र 50 साल निवासी नगवाड़ा थाना बाबई जिला नर्मदापुरम ,राधेश्याम पिता मनोज मीणा उम्र 36 साल निवासी बाबई आवास कालोनी जिला नर्मदापुरम , सौरभ केवट पिता रामकिशन केवट उम्र 23 साल निवासी नांदनेर जिला सीहोर , रूपसिह पिता हरिराम कीरार उम्र 38 साल निवासी ग्राम खपड़ियाकला जिला रायसेन ,

बबलू पिता जगदीश प्रसाद पंडित उम्र 46 साल निवासी समोन जिला नर्मदापुरम,सोनू उर्फ कृष्णकुमार अहिरवार पिता ब्रजमोहन अहिरवार उम्र 27 साल निवासी नगबाड़ा थाना बाबई जिला नर्मदापुरम पर कार्रवाई की गई है।

उक्त कार्रवाई में शाहगंज निरीक्षक पंकज वाडेकर, उनि कृष्णा मंडलोई, सउनि राजेश मालवीय, सउनि दिनेश शर्मा,प्र.आऱ. सतीश रनवीर, प्र.आर. घनश्याम दमाडे, प्र.आर. हरीसिंह गठोले, आर. नरेन्द्र चौरे ,अनुज यादव , ऋषिकेश , लोकेश ,अनिरुद्ध पटेल ,दिनेश गठोले की विशेष भूमिका रही है।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129