आबकारी विभाग नर्मदापुरम द्वारा सिवनी मालवा क्षेत्र में अवैध शराब की प्राप्त शिकायतो पर कार्यवाही
20 कच्ची हाथभट्टी शराब 40 पाव देशी शराब एवं 1400 किलोग्राम महुआ लहान जप्त
**आबकारी विभाग नर्मदापुरम द्वारा सिवनी मालवा क्षेत्र में अवैध शराब की प्राप्त शिकायतो पर कार्यवाही 20 कच्ची हाथभट्टी शराब 40 पाव देशी शराब एवं 1400 किलोग्राम महुआ लहान जप्त
आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर कुल 07 प्रकरण कायम जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत ₹14600 ।
कलेक्टर जिला नर्मदापुरम सुनिया मीना के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के बिक्री, निर्माण, परिवहन एवं संधारण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतो पर संज्ञान लेते हुए* आबकारी वृत सिवनी मालवा के ग्राम धमासा, हथनपुर, बाबरीघाट , नाहर कोला एवं कुचबंदिया मोहल्ला में कार्यवाही की गई कार्यवाही में कुल 20 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवम 1400 किलोग्राम महुआ लहान जप्त एवं 40 पाव देशी शराब के जप्त किये। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 07 प्रकरण कायम किए गए जप्त सामग्री की अनुमति कीमत 146000/-
कार्रवाई में आबकारी टीम में सहायक जिला आबकारी अधिकारी विनोद सल्लाम आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार , वसुदेवाचार्य त्रिपाठी , राजेश साहू हेमन्त चौकसे, के के पडरिया ,आर एस राठौर आबकारी उपनिरीक्षक आबकारी मुख्य आरक्षक रघुवीर निमोदा आरक्षक मदन रघुवंशी नर्मदा प्रसाद मेहरा मनोज रघुवंशी गोपाल रघुवंशी रामदत्त शर्मा, दुर्गेश, आदि स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा | आबकारी टीम द्वारा सटीक सूचनाएं संकलित कर इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेंगी |