सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत आठनेर का रहने वाला है मृतक
रिपोर्टर, निखिल सोनी
आठनेर। बैतूल आठनेर सड़क मार्ग पर बीती रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई।जबकि उसका साथी घायल हो गया। घटना भरकावाड़ी के पास हुई। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि मृतक का पीएम कर शव परिजनों को सौप दिया गया है।
आठनेर के गायत्री नगर का रहने वाला 20 वर्षीय युवक नारायण पिता शंकर (20) कल देर शाम अपने दोस्त विपिन बघेल के साथ बैतूल आया था। देर शाम दोनो बाइक से आठनेर लौट रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक गन्ने से भरे ट्रेक्टर ट्राली से टकरा गई। अस्पताल पुलिस चौकी के प्रभारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया की आठनेर मार्ग पर भरका वाड़ी के पास एक आयशर ट्रक को ओवर टेक करते हुए बाइक सवारों की बाइक गन्ने से भरे ट्रेक्टर ट्राली से टकरा गई।जिससे बाइक चला रहे नारायण संभवतः बाइक का ब्रेक नही लगा सका और वे ट्रॉली में घुस गए।इससे नारायण के सिर में गंभीर चोट लग गई।जबकि उसका साथी विपिन भी घायल हो गया।दोनो को जिला अस्पताल लाया गया ।जहां डॉक्टर्स ने नारायण को मृत घोषित कर दिया। आज सुबह मृतक का पीएम कर शव परिजनों को सौप दिया गया है।
आठनेर के गायत्री नगर के वार्ड पार्षद सारिका ज्ञानदेव ने बताया की मृतक युवक नाश्ते की दुकान पर काम करता था।वह दो भाईयों में छोटा था। कल दोस्त की मां को रेलवे स्टेशन बैतूल छोड़ने के लिए दोनो बैतूल गए थे। लौटते समय हादसे का शिकार हो गए।दोस्त की मां राजस्थान जा रही थी। मृतक के पिता खेती करते है। जबकि वह मजदूरी करता था।