
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की बैठक गांधीनगर सर्किट हाउस में प्रदेश भर के क्रांतिकारी पत्रकारों की मौजूदगी में राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश भाई कलावाडिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
गुजरात । आज अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की बैठक गांधीनगर सर्किट हाउस में प्रदेश भर के क्रांतिकारी पत्रकारों की मौजूदगी में राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश भाई कलावाडिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय भाई परमार के अनुसार इस बैठक में गुजरात के कोने कोने से आये ABPSS के जिला पर प्रभारियों ने भी हिस्सा लिया।
बैठक में वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष भरतसिंह ज़ाला को राष्ट्रीय सचिव के पद पर नॉमिनेट किया गया । तथा मयुरदान गढ़वी को प्रदेश अध्यक्ष के रूप में चुन लिया गया। बैठक में संगठन के फाउंडर मेम्बर सहेनाज मलेक, राज प्रजापति और कई ख्याति प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार एवम् संपादक उपस्थित रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कालावडिया, मिनहाज मलिक, राजेश शाह, धीरेन शुक्ला, अजय परमार सहित पत्रकारों ने संगठन को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने के लिए मिलकर कार्य करने की बात रखी। पूरे प्रदेश में अब ज़िला स्तरीय बैठक का दौर चलेगा।