आमला टाउन फीडर के मेंटनेंस कार्य के चलते 3 फरवरी को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली गुल
रिपोर्टर,सुमित महतकर आमला
आज नही होगी नगर की बिजली गुल
आमला टाउन फीडर के मेंटनेंस कार्य के चलते 3 फरवरी को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली गुल होने का आदेश जारी हुआ था । मप्र विद्युत वितरण विभाग आमला नगर जोन के ए ई विलास उईके से मिली जानकारी के अनुसार 11 केव्ही आमला टाउन, 16 पम्प फीडर और 11 केव्ही बोडखी के अंतर्गत आने वाले मेन मार्केट, पीर मंजिल, मंगल भवन, गोविंद कालोनी, कुंबी मोहल्ला, ब्लाक कालोनी, गणेश कालोनी, समस्त आमला शहर क्षेत्र, आमला गंज, 12 क्वाटर, भीमनगर, बोडखी लोहार मोहल्ला, हसलपुर, जीराढाना सहित समस्त बोडखी क्षेत्र एमईएस आमला में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली बाधित होने वाली थी किंतु किसी कारण वश आज नही होगी नगर की बिजली गुल