5 फरवरी को होगा विक्रमादित्य सैनिक स्कूल का पूजन
बुधनी
बुधनी// केंद्र सरकार के द्वारा हमारे नर्मदांचल क्षेत्र को एक बड़ी सौगात दी गई है। सीहोर जिले की बुधनी तहसील में सैनिक स्कूल को मान्यता प्रदान की है । विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा प्रस्तावित सम्राट विक्रमादित्य सैनिक स्कूल के भूमि पूजन समारोह मैं आप सभी सादर आमंत्रित हैं। सीहोर जिले की बुधनी तहसील के ग्राम बगवाड़ा मैं 42 एकड़ भूमि पर सैनिक स्कूल के निर्माण कार्य चालू किये जाने हैं जिसका भूमि पूजन 5 फरवरी को दोपहर 2 बजे ग्राम बगवाड़ा तहसील बुधनी मैं रखा गया है । इसी संबंध में आज व्यवस्था बैठक का आयोजन किया गया इस व्यवस्था बैठक में बाँटे गए दायित्व की समीक्षा की गई और उन दायित्वों को अंतिम रूप देने पर विचार किया गया जिसमें हमें पावन सानिध्य 1008 महामंडलेश्वर ईश्वरानंद जी ब्रह्मचारी, मुख्य अतिथि के रूप में सुरेश सोनी अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अध्यक्षता डॉ मोहन यादव मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन, विशिष्ट अतिथि के रूप में शिवराज सिंह चौहान पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन, श्रीरामअरावकर अखिल भारतीय सहसंगठन मंत्री विद्या भारती, आशीष कुमार चौहान एमडी एवं सीईओ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया, विजय कुमार सिन्हा एमडी एनएचडीसी लिमिटेड रहेंगे। इस भूमि पूजन कार्यक्रम में सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मध्य प्रदेश भोपाल के द्वारा सम्मिलित होने निवेदन किया है ।