कावला के प्रकाश की क्षत-विक्षत लाश बरामद 12 दिन बाद पुलिस को मिली सफलता 4 संदेही पुलिस हिरासत में
रिपोर्टर, निखिल सोनी
कावला के प्रकाश की क्षत-विक्षत लाश बरामद 12 दिन बाद पुलिस को मिली सफलता 4 संदेही पुलिस हिरासत में
आठनेर। थाना क्षेत्र के ग्राम कावला निवासी प्रकाश की 31 जनवरी को क्षत-विक्षत पुलिस ने 12 दिनों बाद लाश बरामद की है।। मामले की पुष्टि करते हुए सहायक उपनिरीक्षक कमल सिंह ठाकुर ने बताया है कि फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव के पोस्टमार्टम की कार्यवाही की है।। फिलहाल पुलिस ने हत्या मामले में खुलासा नहीं किया गया। उक्त मृतक व्यक्ति कावला निवासी प्रकाश था जो 17 जनवरी से अपने साथी के साथ पास स्थित जंगल में गया था।। साथी यशंवत नामक व्यक्ति घर लौटा लेकिन प्रकाश लापता हो गया था। 19 जनवरी को परिजनों की शिकायत पर आठनेर पुलिस ने गुम इंसान कायमी कर मामले में जांच शुरू की जबकि पुलिस ने संदेही यशंवत को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो यशवंत ने हत्या करने की बात कबूल की लेकिन पुलिस को गुमशुदगी के दिनांक से 12 दिनों तक साक्ष्य नहीं मिले थे।। इधर पुलिस ने आपरेशन प्रकाश चलाया जिसमें संदेही के बताए गये घटना-स्थल से पुलिस खाली हाथ थी।। 31 जनवरी को पुलिस ने मृतक व्यक्ति प्रकाश कोरकु निवासी की क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कार्यवाही की।। इधर घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कमल सिंह ठाकुर ने बताया है कि उक्त मृतक व्यक्ति की लाश कावला के पास स्थित पानी के रेभयो कुंड से बरामद की है। मृतक व्यक्ति की लाश को जंगली जानवरों से बुरी तरह क्षत-विक्षत स्थित में कर दिया था।। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर इस मामले में 4 व्यक्तियों को सन्देही के रूप में हिरासत में लिया है।। पुलिस ने गुमशुदगी के दिनांक से लगातार जंगल नदी में प्रकाश को खोजने सर्च आपरेशन चलाया गया था। इस कार्यवाही में भैंसदेही एसडीओपी भूपेंद्र सिंह मौर्य थाना प्रभारी राजन सहायक उपनिरीक्षक कमल सिंह ठाकुर आरक्षक मनीष पटेल सुभाष मंडलोई की विशेष भूमिका रही।।
इनका कहना है।
पुलिस ने आपरेशन प्रकाश चलाया था जिसकी सफलता 31 जनवरी को मिली है पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम कार्यवाही की है।