नर्मदा तट के किनारे राय परिवार की ओर से 27 जनवरी से सात दिवसीय मां नर्मदापुराण कथा का हुआ शुभारंभ
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ शांडिल्य ऋषि की तपोभूमि ग्राम सांडिया में मां नर्मदा के किनारे सात दिवसीय संगीतमय मां नर्मदा पुराण कथा का आनंद मैरिज गार्डन में हुआ शुभारंभ, यह कथा पंडित श्री हरि ओम मिश्रा पड़रखा वालों के श्रीमुख से सुनाई जाएगी इस कथा का अयोजन राय परिवार निवासी ग्राम पड़रखा के द्वारा किया जा रहा है जिसका शुभारंभ 27 जनवरी को हो चुका है एवं पूर्ण आहुति एवं भंडारा 2 फरवरी को किया जावेगा, राय परिवार के द्वारा सभी श्रद्धालुओं से निवेदन किया गया कि वह मां नर्मदा के दर्शन कर इस पवित्र धर्म कथा का लाभ अवश्य लेवे ।