स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. ठाकुर प्रतापभानु सिंह चौहान स्मृति अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट का हुआ आगाज

दोनों ही मैचों के ट्राई ब्रेकर से आए परिणाम

सोहागपुर // स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय ठाकुर प्रताप भानु सिंह चौहान स्मृति अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट का 59 वे वर्ष का प्रथम मैच बैतूल बनाम बरेली के मध्य खेला गया जिसमें दोनों टीम ने 1-1 गोल करके बराबरी पर रही। जिसके नतीजे ट्राई बेकर के माध्यम से हुआ जिसमे बरेली की टीम ने मैच को जीता । मंगलवार को दूसरा मैच नर्मदापुरम बनाम हरदा के मध्य खेला गया जिसमें दोनों ही टीम पूरे समय गोल नहीं कर पाई। फलस्वरूप ट्राई ब्रेकर कराया गया जिसमे 3-0 से हरदा ने मैच को जीता ।उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विजयपाल सिंह , पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा , नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि यशंवत पटैल नपा. उपाध्यक्ष आकाश रघुवंशी, हमीर सिंह चंदेल ,अभिलाष सिंह चंदेल, नन्हू छाबड़िया, कैलाश पालीवाल,मनमोहन मुदगल,भगवत रघुवंशी, जयराम रघुवंशी, कन्नू लाल अगवाल, जगदीश भावसार, अभिषेक चौहान, शेखखान मामू, संजय खण्डेलवाल, शंकर लाल मालवीय, सचिव अश्वनी सरोज गोपाल महेश्वरी, पवन चौहान,दादूराम कुशवाहा रज्जन यादव ,सौरभ तिवारी,हेमराज सिंह नागा,अभिनव पालीवाल, अंकुश जयवाल, नीरज यादव, ऐकम सिंह राजपूत, रवि उइके, अंकित कुबरे, लक्की किशनानी, अनिल रघुवंशी,बबलू कुशवाहा, उपस्थित रहे। वही मैच का आंखों देखा हाल वरिष्ठ पत्रकार पवन चौहान द्वारा दर्शकों को सुनाया गया।

इससे पहले मंचीय कार्यक्रम के पूर्व क्षेत्रीय विधायक विजयपाल सिंह एवं पूर्व विधायिका सविता दीवान शर्मा ने सर्वप्रथम मंदिर में तथा वट वृक्ष की पूजा की इस वर्ष यह आयोजन पं. जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय में किया जा रहा है इसके पूर्व के वर्षों में यह आयोजन हाई स्कूल मैदान में होता था जहां सर्वप्रथम महुआ के वृक्ष की पूजा होती थी इस परंपरा का निर्वहन करते हुए महाविद्यालय ग्राउंड पर वट वृक्ष की पूजा की गई। इसके पश्चात स्वर्गीय डॉक्टर अरविंद सिंह चौहान की प्रतिमा पर मलयार्पण किया गया फिर सभी अतिथियों ने मैदान पर पहुंचकर खेल मैदान का नारियल फोड़ कर पूजन किया और पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा द्वारा खेल ध्वज फहराकर विधिवत टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। मंच पर सर्वप्रथम स्व.ठाकुर भानु प्रताप सिंह चौहान एवं स्व.डॉ अरविंद सिंह चौहान की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित किए गए कार्यक्रम में टूर्नामेंट समिति के सचिव अश्विनी सरोज द्वारा मंचासीन अतिथियों का पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया क्षेत्र के विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह ने नर्मदापुरम और हरदा की टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।

मंच से सविता दीवान शर्मा ने कहा कि मैं यही पलीबड़ी हूं और विभिन्न खेलों को देखा है खो खो, कबड्डी,वालीबाल, हॉकी और उसके बाद क्रिकेट को हमने देखा है सोहागपुर खेलों का नगर है 58 वर्ष से यह टूर्नामेंट हो रहा है बड़ी बात है। कार्यक्रम का आभार अश्वनी सरोज ने व्यक्त किया और मंच का संचालन पवन सिंह चौहान द्वारा किया गया। इस दौरान भारी संख्या में हॉकी के मैच देखने के लिए हॉकी प्रेमी उपस्थित रहे। बुधवार को उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ पंजाब की टीमें मैच खेलने पहुंच रही है।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129