शिक्षा विभाग ने नगर परिषद को 14 रनों से हराया
सोहागपुर प्रीमियम लीग में खेले जा रहे ग्रुप मैच
सोहागपुर // नगर में सोहागपुर प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है जिसमें नगर के सभी 15 वार्डों सहित शासकीय विभागों की टीम भाग ले रही हैं। मंगलवार को टूर्नामेंट का पहला मैच शास्त्री वार्ड और रघुवंशीपुरा वार्ड के मध्य खेला गया जिसमें शास्त्री वार्ड ने पहले बैटिंग करते हुए आठ ओवर में 115 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। 115 रनों का पीछा करने उतरी रघुवंशीपुरा की टीम सातवें ओवर में 58 में बनाकर आलआउट हो गई। मैच के पहले ही ओवर में राहुल ने चार विकेट लेकर रघुवंशीपुरा की हालत पतली कर दी। और शुरुआती झटकों के बाद रघुवंशीपुरा फिर मुकाबले में नहीं लौट पाई। मैच में बिना रन दिए चार विकेट लेने वाले राहुल छाबड़िया को मैन ऑफ द मैच का इनाम दिया गया। मंगलवार का दूसरा मुकाबला किलापुरा और मातापुरा वार्ड के मध्य खेला गया जिसमें किलापुरा वार्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 118 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और मातापुरा की टीम 67 रनों पर सिमट गई। इस मैच में अपनी टीम को 41 रनों का योगदान देने वाले और विरोधी टीम के तीन विकेट लेने वाले साहिल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
मंगलवार का तीसरा मुकाबला रामप्रसाद वार्ड और गौतमवार्ड के मध्य खेला गया। इस मुकाबले में गौतमवार्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवरों में 134 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामप्रसाद वार्ड की टीम शुरुआत से ही विकट खोती रही और पूरी टीम 59 रन के योग पर ऑल ऑउट हो गई। इस मैच में 39 रनों का योगदान देने वाले एवं विरोधी टीम के चार विकेट झटकने वाले शब्बीर को मैन ऑफ द मैच का इनाम दिया गया। टूर्नामेंट का चौथा और अंतिम मुकाबला काफी रोचक रहा। यह मुकाबला शिक्षा विभाग और नगर परिषद के मध्य खेला गया। शिक्षा विभाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निश्चित आठ ओवरों में 100 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें मनीष फौजदार ने अर्धशतकीय पारी खेली। 101 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी नगर परिषद की टीम की शुरुआत तो अच्छी रही और श्यामल ने अच्छे शॉट खेलते हुए दो ओवरों में स्कोर 40 रन तक पहुंचा दिया परंतु श्यामल और मनीष का विकेट गिरने के बाद पूरी टीम लड़खड़ा गई और आठवे ओवर में 86 रन के स्कोर पर सिमट गई। शिक्षा विभाग की ओर से अर्धशतकीय पारी खेलने वाले मनीष फौजदार को मैन ऑफ द मैच का इनाम दिया गया। आयोजन समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार के दिन खेले गए चारों मुकाबलों में मैच का आंखों देखा हाल दर्शकों को पवन चौहान और दीपक मंडल द्वारा सुनाया गया। इस दौरान मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा विभाग के बी. आर. सी. राकेश रघुवंशी उपस्थित रहे।