शासकीय गर्ल्स कालेज की छात्रा ने खाया जहरीला पदार्थ, मचा हड़कंप
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ मंगलवार दोपहर शासकीय कन्या महाविद्यालय पिपरिया की एक छात्रा ने अज्ञात कारणों के चलते कॉलेज के अंदर ही जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की है, मामले की जानकारी लगते ही मंगलवारा थाना पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचा एवं छात्रा को तुरंत शासकीय अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रिफर करने की बात कही है उक्त छात्रा की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है ।
मंगलवारा थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक मानिक शाह बट्टी ने बताया की उक्त मामले में छात्रा अभी कुछ कह नहीं पाई है उक्त मामला छात्रा से जुड़ा होने के कारण महिला पुलिस को पूछताछ हेतु बुलाया गया है मामले में विवेचना की जा रही है ।