एयरफोर्स व पीडब्लू डी आज करेगा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही
रिपोर्टर,,सुमित महतकर आमला
*आज एयरफोर्स पीडब्ल्यूडी करेगा तो 2 दिन बाद रेलवे भी करेगा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही*
सुमित महतकर आमला
आमला। नगर में कुछ दिनों पहले अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही बड़े पैमाने पर चल रही थी। किंतु 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को देखते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की व्यस्तता होने के चलते अतिक्रमण को 2 दिनो के लिए स्थगित किया गया था। बीते कुछ दिनों पहले आमला तहसील का निरीक्षण करने आए जिला कलेक्टर सूर्यवंशी से नगर में चल रहे अतिक्रमण को लेकर चर्चा की तब उनके द्वारा बताया गया की नगर में अतिक्रमण की कार्यवाही 26 जनवरी के बाद से जारी रहेगी। साथ ही सड़को पर अवैध तरीके से दुकान लगाने और वाहन खड़े करने वालो को भी बक्शा नही जायेगा ।
नगर की उपनगरी बोडखी , पेट्रोल पम्प, लोकडाउन ढाबे समेत मुख्य मार्गो पर से अतिक्रमण हटाए गए साथ ही आमला नगर के बैल बाजार मटन मार्केट से अतिक्रमण हटाए गए। तथा मेंन मार्केट से लेकर गीतांजलि चौक तक अतिक्रमणकारियो को एयरफोर्स रेलवे एवम राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा स्वयं अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी थी। जबकि कल सुबह 10 बजे तक अतिक्रमण हटाने को कहा गया था नही तो हमारे द्वारा कानूनी कार्यवाही कर हटाया जाएगा ।
*एयरफोर्स व पीडब्लू डी आज करेगा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही*
अनुविभागीय अधिकारी शेलेंद्र बडोनिया से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया की आज ही अतिक्रमण हटाए जाने की हम लोग कार्यवाही करने वाले थे किंतु उच्चअधिकारियों के साथ अहम बैठकों के चलते 2 दिन तक और बढ़ाया गया था किंतु एयरफोर्स पीडब्ल्यूडी की शासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण को लेकर एयरफोर्स पीडब्ल्यूडी अपनी कार्यवाही करेगा 2 दिनो बाद से रेलवे भी अपनी कार्यवाही करेगा