जबलपुर में पदस्थ थाना निरीक्षक प्रवीण कुमार कुमरे गणतंत्र दिवस समारोह में फिर हुए सम्मानित
जबलपुर में पदस्थ थाना निरीक्षक प्रवीण कुमार कुमरे गणतंत्र दिवस समारोह में फिर हुए सम्मानित
राजेंद्र पटेल विशेष संवादाता
जबलपुर। अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली और कानून व्यवस्था को लेकर जाने जाने वाले जबलपुर के बेलबाग थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कुमरे गणतंत्र दिवस समारोह 2024 में आजादी के अमृत महोत्सव पर्व पर पुलिस अधीक्षक जिला जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह से प्रशस्ति पत्र से सम्मानित हुए
उन्हें यह प्रशस्ति पत्र वर्ष 2024 में व्यावसायिक दक्षता एवं कानून व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्राप्त हुआ है आपको बता दें कि इससे पूर्व नर्मदा पुरम एवं बैतूल जिला पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा भी इन्हें उत्कृष्ट कार्य और कानून व्यवस्था, जगन हत्याकांड खुलासा एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों का शीघ्र खुलासा किए जाने सम्मानित किया जा चुका है थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कुमरे हमेशा अपने उत्कृष्ट कार्यो, व्यवहार ,कानून व्यवस्था ओर कर्तव्य परायण के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं।
उनकी इस उपलब्धि पर सोसल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से उन्हे बधाई शुभकामनाएं दी जा रहीं हैं।