राम मंदिर की झांकी प्रथम रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री संदेश का वाचन किया
रिपोर्टर, निखिल सोनी
राम मंदिर की झांकी प्रथम रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री संदेश का वाचन किया
आठनेर ।। 26 जनवरी राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर नगर परिषद आठनेर सभा स्थल पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आठनेर के द्वारा भगवान श्री राम के अयोध्या आगमन के उपलक्ष्य में प्रस्तुत झांकी ने दर्शकों और नगर वासियों का मन मोह लिया और सभी ने झांकी की अत्यंत प्रशंसा करते हुए नगर परिषद सभा स्थल कार्यक्रम के निर्णायकों द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर विद्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आठनेर द्वारा प्रस्तुत झांकी को प्रथम स्थान प्रदान कर गौरवान्वित किया। जबकि झंडावंदन के बाद उपाध्यक्ष विनय जितपूरे ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया है।। इसके पर्व नंप अध्यक्ष सुषमा मनोज जगताप ने झंडावंदन कर अपने अभिवादन भाषण में नगर विकास के संकल्प को अपनी प्राथमिकता बताया है। इस आयोजन में प्रमुख रूप से वार्ड पार्षद पूनम प्रवीण चढ़ोकार विभा योगेश जगताप गायत्री कैलाश आजाद रीता झोड प्रियंका राठौर रंजीता परेश ललिता मारोती महाले उमेश बारस्कर अजय पोटफोडे शीतल जित्तू साहु सारिका माथनकर फारुक काजी पुर्व नंप अध्यक्ष सुरज राठौर भागवती बलबडे पत्रकार निखिल सोनी संजय सोनी रजनीश जयसवाल इरशाद काजी आशीष बर्डे प्रकाश आवठे सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे।। कार्यक्रम का मंच संचालन विनोद पिपरोले के द्वारा किया गया।