डॉक्टर रवि कदम ने की पत्रकारो से बदसलूकी, थाने में हुई शिकायत
देर रात 1:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ डॉ रवि कदम का स्वास्थ्य प्रशिक्षण
शाहपुर: मुख्यालय पर स्थित लाइफ केयर हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर रवि कदम के द्वारा नगर के पत्रकारो से बदसलूकी का मामला सामने आया है । जिसके बाद पत्रकारो द्वारा शाहपुर थाने में पहुंचकर लाइफ केयर अस्पताल के संचालक डॉ रवि कदम द्वारा एक शिकायती आवेदन थाना में दिया गया। आवेदनकर्ता पत्रकारो ने बताया कि वह स्थानीय पत्रकार है देर रात नगर के पतोवापुरा में भारी भीड़ देखी गई, जहा में दो पक्षों के बीच में विवाद चल रहा था । कवरेज करने के उद्देश्य से मोबाइल निकाला कर कवरेज किया जा रहा था इस समय विवाद कर रहे डॉ रवि कदम के द्वारा पत्रकारों को वीडियो बनाने से रोका गया तथा गाली गलौज की गई। डॉ रवि कम अत्यधिक शराब के नशे में थे । तत्काल वहां मौके पर पुलिस पहुंची और डॉक्टर रवि कदम और और पत्रकारों को पुलिस थाने में लेकर आई जहां पर डॉक्टर रवि कम द्वारा लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों के सामने यह कहा गया कि मेरे द्वारा 50000 प्रति माह इन पत्रकारो को दिए गए हैं। पुलिस के द्वारा आवेदन एवं एक अन्य आवेदन पर डॉ रवि कदम का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में देर रात करीब 1:30 बजे स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया गया। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ एस के रघुवंशी द्वारा बताया गया कि आर आर कदम व्यक्ति का देर रात स्वास्थ प्रशिक्षण किया गया जिसमें वहां अत्यधिक मात्रा में अल्कोहल का सेवन किए हुए पाया गया उनके द्वारा सीधे चलते नहीं बन रहा था तथा बोलने में भी उनकी जवान लड़खड़ा रही थी। वही शाहपुर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।