पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम श्री इरशाद वली ने इंडियन काफी हाउस का किया उद्घाटन
नर्मदापुरम
पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम श्री इरशाद वली ने इंडियन काफी हाउस का किया उद्घाटन
नर्मदापुरम जिला मुख्यालय स्थित महिला थाना के पास आज इंडियन काफी हाउस का उद्घाटन हुआ। पुलिस महानिरीक्षक श्री इरशाद वली, श्रीमती माया नारोलिया काफी हाउस के चेयरमैन के के राजा गोपालन द्वारा आईसीएच का उद्घाटन फीताकाट कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से संजय नाहतकर, डॉ मकसूद चिस्ती, काफी हाउस के सेक्रेटरी एम प्रकाशन, एस पी डॉ गुरकरन सिंह ,आर आई श्री विजय शंकर दुबे के साथ नर्मदापुरम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।