प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी समेरिटंस की छात्राएं
नर्मदापुरम
प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी समेरिटंस की छात्राएं
नर्मदापुरम। 45वी जूनियर बालिका वर्ग हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन 27 जनवरी से सारण बिहार में होगा।इस प्रतियोगिता में प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व समेरिटंस स्कूल की दो छात्राएं कुमकुम चौरे और आर्य सिंह भी करेंगी। दोनों खिलाड़ियों को डायरेक्टर डा आशुतोष शर्मा ने शुभकामनाओं के साथ रवाना किया। उन्हें शुभकामनाएं देने वालों में प्राचार्य प्रेरणा रावत, सचिन खंपरिया, विनोद साहू आदि शामिल हैं।