कांग्रेस नेता ने मंदिर के लिए जमीन की दान

कारसेवकों का हुआ सम्मान,,,

सोहागपुर // रीतेश साहू// स्थानीय काली मंदिर परिसर में अयोध्या में श्री राम जी के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर 1990- 92 में कार सेवा में सम्मिलित हुए कारसेवकों का सम्मान स्वागत मंच से किया गया।श्रीराम मंदिर दर्शन अभियान की जिला संयोजिका व कार्यक्रम संयोजक राजो मालवीय ने बताया हमारे लिए यह शुभ अवसर लाखो लोगों के बलिदान के उपरांत 500 वर्षो के संघर्ष के बाद प्राप्त हुआ हे श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के विषय व 21000 हनुमान चालीसा के संकल्प के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।हमने आज पोने दो करोड़ राम नाम हनुमान जी को समर्पित किए हैं।दादाजी को 56 भोग भी लगाए हैं। बालपुरी गोस्वामी ने मंच से विचार व्यक्त करने से मना कर दिया उन्होंने कहा आज तो खुशी मनाने का अवसर हे।और हम जब रामजन्म भूमि आंदोलन पर बोलेंगे तो आंसू निकल आयेंगे।

22 जनवरी को श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री एवं समाजसेवी हरगोविंद पुरविया के द्वारा खेडापति मन्दिर के सामने लाड़सपुरा में उनके स्वामित्व में रिक्त भूखंड से मंदिर के सामने 8 फिट भूमि दान करने की सहमति प्रदान की यह भूमि मन्दिर के विस्तार एवं मन्दिर में सुगम आवागमन हेतु प्रदान की गई है। खेडापति मन्दिर सेवा समिति एवं लाड़सपुरा के सभी सदस्यों ने पुरबिया का धन्यवाद व्यक्त किया है।

नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा मालवीय होटल के सामने सुंदरकांड पाठ एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पूज्य सिंधी पंचायत में भी सिंधी समाज द्वारा भंडारे का आयोजन रखा गया वहीं नगर के शंभू दरबार में भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इसके अलावा पूरे नगर में हर घर को दीपावली की तरह सजाया गया, शाम श्री राम चौक पर भव्य आतिशबाजी की गई।

 

खंडेलवाल परिसर स्थित गणेश मंदिर में भी सुंदरकांड एवं भंडारे का आयोजन किया गया। प्रातः एवं शाम के समय में नगर के मुख्य मार्ग से प्रभु श्री राम के भजन गाते हुए राम फेरी भी निकल गई। नगर के प्रयास सभी मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों पर विशेष पूजन पाठ एवं अनुष्ठान का आयोजन किया गया जिसमें नगर के सभी वार्डों के नगरवासियों ने सहयोग प्रदान किया। ग्राम अजनेरी में ग्रामीणों ने शोभायात्रा निकाली और महाआरती की।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129