मटकुली के पास मिली फांसी से झूलती अज्ञात लाश, मचा हड़कंप
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ स्टेशन रोड पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी मटकुली के ग्राम छिर्रई में अज्ञात व्यक्ति की लाश रोड से 100 मीटर अंदर जंगल में झूलती मिली जिससे आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।
स्टेशन रोड थाना प्रभारी रमजू उइके से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 100 डायल पर सूचना मिली की एक दो हफ्ते पुराने लाश पेड़ से लटकी हुई देखी गई है तुरंत थाना टीम सहित मौका स्थल पर पहुंच मामले की जांच की गई मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष की है शव को शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया है जहां एफ एस एल टीम के समक्ष पोस्ट मार्टम किया जाएगा फिलहाल उक्त मामले में जांच शुरू कर दी है ।