भैसदेही ग्राम घोगामा में अयोध्या से आये अक्षत का वितरण किया गया
रिपोर्टर कमलेश कावड़कर विधानसभा क्षेत्र भैंसदेही
भैसदेही ग्राम घोगामा में अयोध्या से आये अक्षत का वितरण किया गया। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् भैंसदेही के विकासखंड समन्वयक विकास कुमरे के मार्गदर्शन में परामर्शदाता केशर लोखंडे, सोहन सिंह काकोडिय़ा, एमएसडब्ल्यू छात्र-छात्राएं कुमारी पूजा देवी, पटेल वैष्णवी, राजकुमार, उईके ने अयोध्या से आए अक्षत घर-घर वितरित किये और निमंत्रण दिया कि 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी, इसके उपलक्ष्य में हम सभी घर-घर दिए जलाएंगे और खुशियां मनाएंगे।