
होशंगाबाद जिला आपदा प्रभावित घोषित
किसानों को मिलेगी कुछ राहत
पिपरिया। पिछले दिनों होशंगाबाद जिले में अति बारिश के चलते किसानों की मौसमी फसलें तबाह हो गई थी। जिसके चलते किसानों पर आर्थिक संकट बढ़ गया था। शासन ने अन्य जिलों को आपदा प्रभावित घोषित कर दिया लेकिन होशंगाबाद जिला इससे अछूता रह गया था। भाजपा जिला अध्यक्ष माधव दास अग्रवाल ने सांसद उदय प्रताप सिंह सहित जिले के सभी विधायकों से विचार विमर्श कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर होशंगाबाद जिले को आपदा प्रभावित जिला घोषित करने की मांग रखी थी। इसके अलावा किसान संगठनों ने भी शाशन का इस आपदा से राहत दिलाने पुरजोर तरीके से मांग उठाई थी। उधर प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अपनी-अपनी तहसीलों से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था। कलेक्टर धनंजय सिंह ने बाढ़ आपदा प्रभावित नियमों की समीक्षा कर प्रशासन से मिले निर्देश के बाद होशंगाबाद जिले को आपदा प्रभावित जिला घोषित करने का आदेश जारी कर दिया है ।आदेश के तहत होशंगाबाद पिपरिया इटारसी डोलरिया सिवनी मालवा सुहागपुर बनखेड़ी और बाबई को आपदा राहत क्षेत्र घोषित किया है। शासन के आदेश के बाद प्रभावित क्षेत्रों की रिपोर्ट के आधार पर शासन किसानों को मुआवजा देने का मार्ग प्रशस्त करेगा किसानों ने अपेक्षा जताई है प्रभावित क्षेत्रों का पारदर्शी मूल्यांकन कर वास्तविक किसानों को आपदा राहत राशि पर निष्पक्षता से आवंटन किया जाए ताकि किसान दोबारा से अपने कृषि कार्य को गति प्रदान कर सकें।