
सीताराम मंदिर में मनाया श्रीराम जन्मभूमि पूजन उत्सव
पिपरिया। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने श्री राम जन्म भूमि पूजन उत्सव धूमधाम से मनाया। राष्ट्रीय बजरंग दल जिला महासचिव दीपेश पटेल ने बताया ने बताया कि आज 500 वर्ष बाद हम हिंदुओ का सपना इतने संघर्ष और सैकड़ो रामभक्तों के बलिदान के बाद पूर्ण हुआ है। प्रवीण भाई तोगडिया के आदेश अनुसार आज पूरे देश मे राष्ट्रीय बजरंग दल श्रीराम जन्मभूमि उत्सव फिजिकल डिस्टेंश से मनाया गया। श्री राम जानकी परिवार की महाआरती कर द्वीप प्रजवल्लित कर ध्वजारोहण किया गया। हथवास स्थित सीताराम मंदिर में राष्ट्रीय बजरंग दल जिला महासचिव अध्यक्ष के नेतृत्व में सीताराम घाट संडिया से माँ नर्मदा का जल लाकर श्रीराम का अभिषेक कर पूजा अर्चना की गई। किशन यादव तहसील गौसेवा प्रमुख सहित लक्ष्मी विश्वकर्मा तहसील महासचिव दीपक सोनी हरिओम कुशवाह ,शुभम सोनी , सत्यम सोनी, प्रयास राजपूत, नारायण कुशवाह, राहुल कहार, मोनू, आदि उपस्तिथ रहे।