जिलाध्यक्ष की उपस्थिति में हुई कांग्रेस की बैठक
आगामी लोकसभा चुनाव सहित अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा
सोहागपुर // नगर के वाटिका गार्डन में मंगलवार श्याम कांग्रेस की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष गुड्डन भइया उपस्थित रहे। बैठक में कांग्रेसियों ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा की वहीं बैठक में पिछले विधानसभा चुनाव में मिली हार पर भी मंथन किया गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुड्डा भैया ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है लोकसभा एवं विधानसभा स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। जल्द ही पर्यवेक्षक लोकसभा क्षेत्र में उचित उम्मीदवार का चयन कर घोषणा करेंगे ताकि समय रहते प्रत्याशी को तैयारी का समय मिल सके प्रयास किया जा रहे हैं कि पूरे मध्य प्रदेश में फरवरी महीने के अंतिम सप्ताह में प्रत्याशियों की घोषणा हो। वही राम मंदिर मुद्दे को लेकर प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस ने राम मंदिर को लेकर विरोध नहीं किया है। कांग्रेसियों द्वारा भी जगह-जगह आंदोलन किए जाएंगे किसी भी कार्यकर्ता को मना नहीं किया गया है। परंतु शास्त्रों के अनुसार जब तक मंदिर की गुंबद का निर्माण नहीं हो जाता तब तक प्राण प्रतिष्ठा नहीं होती है। हमारा कहना केवल इतना है कि शास्त्रों के नियमों के अनुसार ही मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा हो। चारों शंकराचार्यो ने भी भी अधूरे मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का विरोध किया है।
बैठक के दौरान कलमेशरा के सरपंच मनीराम मेहरा द्वारा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डन भइया को ज्ञापन देखकर बताया गया कि गांव के एक दबंग के द्वारा उनके साथ मारपीट की गई और पुलिस द्वारा उनकी शिकायत दर्ज नहीं की जा रही है चलते हुए गांव में नहीं घुस पा रहे हैं और 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को भी वह दबंग के दर से झंडाबंदन के लिए नहीं पहुंच पाएंगे। मामले को लेकर राजकुमार उपाध्याय ने बताया कि मामले को लेकर वह कलेक्टर महोदय से चर्चा करेंगे यदि फिर भी दलित सरपंच को न्याय नहीं मिलता है तो वह प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमन सिंगर से मिलकर पीड़ित दलित सरपंच को न्याय दिलवाने का प्रयास करेंगे वही दलित सरपंच के न्याय के लिए पूरी कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी।