प्रस्तावित विवाह कार्यक्रम और तेरहवीं कार्यक्रम वाले परिवारों को नोटिस दिए गए,
आज ग्राम पंचायत भटगांव में पंचायत सचिव ब्रजेश कुमार धुर्वे और हल्का पटवारी पवन ताम्रकार के नेतृत्व में प्रस्तावित विवाह कार्यक्रम और तेरहवीं कार्यक्रम वाले परिवारों को नोटिस दिए गए, साथ ही समझाया गया कि कलेक्टर होशंगाबाद के आदेश का पालन करें। नोटिस के माध्यम से धारा 144 के आदेश का उल्लघंन करने पर कार्यवाही प्रस्तावित करने की चेतावनी भी दी गई।
साथ ही, संक्रमित महिला के मकान को माइक्रो कंटेटमेंट जोन में बदला गया। आसपास दवाई का छिड़काव किया गया। ग्रामीणों को आयुर्वेदिक दिनचर्या अपनाने के लिए जागरूक किया गया।
वहीं, दूसरी ओर राम जानकी मंदिर भटगांव के समिति सदस्यों से निवेदन किया गया कि कोरोना महामारी के चलते भगवान की मूर्ति स्थापना के भव्य कार्यक्रम को टाल दिया जाए।
मंदिर समिति के सदस्यों ने कहा कि भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम के नाम से जाना जाता है, अतः मंदिर समिति उनकी मूर्ति स्थापना के संबंध में शासन के सभी निर्देशों का पालन करेगी।
इस दौरान सहयोग के लिए ग्राम रोजगार सहायक कमलेश विश्वकर्मा, ग्राम कोटवार मनमोद मेहरा, विनय कुमार मेहरा, तुलसीराम गढ़वाल उपस्थित रहे।