पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण हुआ संपन्न
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल पिपरिया में चल रहा पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण दिनांक 8 जनवरी 2024 से 12 जनवरी 2024 तक चला, यह प्रशिक्षण नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 एवं शिक्षा शास्त्र पर आधारित रहा l
परम पूज्य स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं ने योग अवसर पर आकाशवाणी से स्वामी की मधुर वाणी का ओज से ओत – प्रोत भाषण का श्रवण कर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उद्घोधन श्रवण कर दिन की शुरूआत हुईं जिसमें पिपरिया ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों से आए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया, नए-नए तरीकों से शिक्षण कार्य एवं सकारात्मक विचार नए तरीकों से कमजोर बालकों का निराकरण कर बौद्धिक विकास तथा उन्हें निरंतर दक्षता की ओर अग्रसर करने के लिए नए-नए प्रयासों से परिचित कराया जिसमें विकासखंड के बीआरसी प्रमोद शर्मा मुख्य संचालक रहे l
सभी शिक्षकों एवं मास्टर मास्टर ट्रेनर गोविंद अहिरवार एवं दामोदर साहू एवं अन्य मास्टर ट्रेनरों एवं शिक्षकों शिक्षकों द्वारा पोस्टर मेकिंग गीत संगीत में बहुत मधुर में प्रस्तुतियां एवं नया आयाम को ढूंढ निकालने की अहम भूमिका रही, वहीं पर शहर की मुख्य संस्था शासकीय कम राइस आर एन ए उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक देव कुमार ने अपनी स्वरचित कविताओं का वाचन किया वही विनय चतुर्वेदी ने हास्य रस पर कविता प्रस्तुत की वहीं पर के के तिवारी द्वारा गणित की नई तरीको का उल्लेख किया एवं अरविंद कुमार द्वारा खेल-खेल में गतिविधि कराई गई, गिरीश कुमार गौतम द्वारा आभार व्यक्त किया गया और अंत में फोटो सेशन कर कार्यक्रम को संपन्न किया l