अंकित इलेवन करनपुर ने विधायक कप किया कब्जा

पवन माही ने खोली 94 रनों की धमाकेदार पारी

सोहागपुर //शोभापुर मंडल अध्यक्ष ललित पटेल एवं सचिन पुर्विया द्वारा आयोजित विद्यायक कप सीजन 1 का शनिवार को समापन खिडिया मैदान शोभापुर में हुआ। शनिवार को खेले गए सेमी फाइनल में करनपुर ने दानिश इलेवन को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई। वही फाइनल मुकाबला अंकित इलेवन करणपुर और आतंक इलेवन पिपरिया के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए करणपुर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके तीन विकेट जल्द ही पवेलियन लौट गए। परंतु अगले बल्लेबाज के रूप में मैदान में उतरे पवन दुबे माही के तूफानी पारी खेलते हुए 94 रन बनाए और उनकी ही बदौलत अंकित इलेवन करणपुर ने 12 ओवरों में 164 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया । 165 रनों के स्कोर का मुकाबला करने उतरी आतंक इलेवन पिपरिया की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और निश्चित अंतराल से विकेट गिरते रहे। और वह जीत के दरवाजे के पास भी नहीं पहुंच सकी और इस तरह अंकित इलेवन करनपुर ने खिताब पर कब्जा किया ।आतंक इलेवन पिपरिया 70 रनो से हारकर खिताब की उपविजेता रही।

समापन समारोह में मैन ऑफ दा मैच , बेस्ट बैट्स मैन पवन माही , बेस्ट बोलर साजिद , बेस्ट , विशिष्ट सहयोग हेमंत पटेल , बेस्ट अंपायर राघवेंद्र पटेल और मनु पटेल , कॉमेंट्री के लिए बादशाह खान , आशीष आचार्य , पत्रकार सहयोग संदीप चतुर्वेदी इत्यादि रहे । विजेता को 55555 रूपए और उपविजेता को 25525 रुपए के साथ ट्राफी उपस्थित अतिथियों द्वारा दी गई । समापन समारोह के अवसर पर विद्यायक ठाकुर विजयपाल सिंह ने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई , सचिन को टूर्नामेंट कराने के लिए धन्यवाद तो 22 जनवरी में अयोध्या में हो रही प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अपनी नगरी को दुल्हन की तरह सजाने की उम्मीद के साथ आतिशबाजी के साथ यह त्योहार मनाने की अपील की । ललित पटेल ने सभी अतिथियों का आभार वा खिलाड़ियों को बधाइयां प्रदान की ।समापन समारोह में विद्यायक ठाकुर विजयपाल सिंह, सविता दीवान शर्मा, सुरेश पटेल , ललित पटेल , आकाश रघुवंशी , विनीत भार्गव , सुदीप दुबे , यशवंत पटेल , नन्हू छाबढ़िया , भगवान सिंह पटेल , शरद दुबे , राघवेंद्र आचार्य , कमलेश आचार्य , नरेंद्र सिंह पटेल , रामबाबू रघुवंशी , चंद्र गोपाल भार्गव , विनीत भार्गव , प्रदीप ठाकुर , नारायण सिंह पटेल , चन्दन सिंह , मनीष जैन , रमजान शाह , रामबाबू पटेल इत्यादि उपस्थित रहे । दोनों ही मैचों में बादशाह खान और आशीष आचार्य ने उपस्थित दर्शकों को मैच का आंखों देखा हाल सुनाया।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129