स्कूल से बच्चो को लेकर घर वापस लौट रहा शख्स ट्रक दुर्घटना का हुआ शिकार
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ शनिवार दोपहर पचमढ़ी रोड़ सेंट जोसेफ स्कूल के सामने एक बाइक सवार ट्रक से दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसे शासकीय अस्पताल इलाज हेतु भेजा है, वही जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में बताया जा रहा है ।
स्टेशन रोड थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना प्राप्त होते ही तुरंत मौका स्थल पर थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक एम एस ठाकुर, प्रघान आरक्षक श्रीमति रीता शाह, आरक्षक नरेश मालिक, नगर सैनिक खड़गराम पटेल घटना स्थल पहुंच घायल को शासकीय अस्पताल पहुंचाया है, घटना में बाइक सवार 35 वर्षीय मोहन पिता हल्के वीर निवासी बम्होरीकला अपने दो बच्चों को बेरसेबा इंटरनेशनल स्कूल से घर ले जा रहा था तभी सेंट जोसेफ स्कूल के सामने अचानक ट्रक क्रमांक एमपी 28 पी 1201से दुर्घटनाग्रस्त हो गया घायल को अंदरूनी चोट आई है डाक्टर के अनुसार प्राथमिक उपचार दिया गया वही एक्सरे एवं सीटी स्कैन कराए जाने की बात कही है, फिलहाल ड्राइवर एवं ट्रक को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है मामले में विवेचना की जा रही हैं ।